एक परिचय स्वामी धनञ्जय महाराज.

एक परिचय (स्वामी श्री धनञ्जय जी महाराज)

''स्वामी धनञ्जय महाराज'' जो वैदिक आध्यात्मिक वाङ्गमयी व्यास परम्परा कि विलक्षण तथा रसमयी वाग्धारा को प्रवाहित करने वाले परम संत हैं । जो हास्यात्मक एवं कवित्व कला से परिपूर्ण भागवत कथा के माध्यम से भक्तों के मन को अनायास ही भगवान श्री मुरली मनोहर कृष्ण के श्री चरणों में लगा देते हैं ।।

स्वामी जी हिन्दी, गुजरती, अवधी एवं भोजपुरी में सरस भागवत कथा एवं श्री राम कथा कहते हैं । बदले में दक्षिणा की कोई मांग नहीं रखते जो मिल जाय उसी से संतुष्ट रहते हैं ।।

पिता पं. श्री श्याम नारायण पाण्डेय एवं माता श्रीमती सुभद्रा देवी के यहाँ चौथे पुत्र के रूप में काशी (वाराणसी) में संवत 2032, भाद्रपद शुक्लपक्ष द्वादशी (वामन द्वादशी) दिन बुधवार को दिन में 12 बजे एक शुद्ध वैष्णव परिवार में स्वामी जी का जन्म हुआ ।।

रामानुज वैष्णव संप्रदाय के उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध संत जन्मना विरक्त वैष्णवाचार्य श्री श्री जगदाचार्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के अकिंचन शिष्य ''श्री श्री १००८ श्री जियर स्वामी जी महाराज'' से वैष्णवता की दीक्षा एवं वैष्णव धर्म को जन-जन तक पहुँचाने का आदेश शिरोधार्य कर मंजिल की तलाश में चल पड़े ।।

''वेंकटेश स्वामी का मंदिर'' सिलवासा (संघ शासित प्रदेश, दादरा एवं नगर हवेली) में भगवत्कृपा से सेवा का अवसर मिला । पूरी निष्ठा से भगवान की सेवा की । भगवान की कृपा से आज भागवत जी की कथा का देश-विदेशों में रसमय गायन करते हुए भगवद्भक्ति (भगवान के श्री चरणों) में अपना जीवन समर्पित कर आनन्द का अनुभव करते हैं ।।

पूज्य गुरुदेव ''स्वामी श्री धनञ्जय जी महाराज'' अग्नि देव के उपासक हैं । तथा सिद्ध महापुरुष हैं, और जिस किसी को भी, एक बार भी, अपनी करुणा भरी दृष्टि से निहार लेते हैं, तत्काल उसका कल्याण हो जाता हैं ।।

“लोक कल्याण मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट”
ऑफिस एड्रेस – शॉप नं. 19. बालाजी टाउनशिप,
तिरुपति बालाजी मंदिर के सामने, आमली, सिलवासा ।।


Organization : LOK KALYAN MISSION CHARITABLE TRUST, SILVASSA.

Address : Balaji Township, Opp- Tirupati Balaji Mandir, Amli, Silvassa.

City : SILVASSA.

State : Dadra and Nagar Haveli

Country : India

ZipCode : 396230

Contact-No : +91260 - 6538111.

Mobile-No : +91-9375288850


Post a Comment

CodeNirvana
Newer Posts
© Copyright Bhagwat Pravakta - Swami Shri Dhananjay Ji Maharaj. Published.. Blogger Templates
Back To Top